Atiq Ahmad Pakistan Weapons: माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे में माफिया अतीक का कनेक्शन पाकिस्तान से भी सामने आया है। प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में यह कह कर रिमांड मांगी है कि, माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदा था।
पुलिस ने कहा कि, यह हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे। रिमांड के दौरान अतिक पुलिस को हथियार बरामद करा सकता है। पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए असहले और कारतूस अतीक के पास भेजे जाते थे। इसके अलावा अतीक के पास बम और हथियार का जखीरा भी है। प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और उन्नाव में यह असहले और बम छिपाकर रखे गए हैं।
पुलिस ने 4 दिनों की कस्टडी में लिया है
प्रयागराज पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि, आज और कल जेल में दिए बयान में आतीक और उसके भाई अशरफ अपने पाकिस्तान कनेक्शन और असहलों के जखीरे की बात कबूली है। पुलिस ने इन्हीं बातों को पता लगाने के लिए अतीक और अशरफ को 4 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में लिया है। पुलिस कस्टडी रिमांड के आदेश में आतीक और अशरफ के यह बयान भी लिखे हैं।
24 घंटे में पत्नी भी कर सकती है सरेंडर
वहीं बेटी असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती है। माना जा रहा है कि शाइस्ता वकीलों के जरिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकती है। बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने शाइस्ता सरेंडर करने की फिराक में है। शाइस्ता परवीन कोर्ट के बजाय पुलिस में सरेंडर करना चाहती है।
बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है अतीक
वहीं माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है। अतीक अहमद चाहता है कि उसके बेटे की असद का अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही किया जाए। माफिया अतीक अहमद असद के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगेगा। अतीक के वकील प्रयागराज कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे। इसके साथ ही अतीक की तरफ से यह अपील की जाएगी कि पुलिस असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाने की व्यवस्था करें। वही अतीक को कि छोटे भाई अशरफ भी अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है।