DK News

Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या, मीडिया से बात करने के दौरान हुआ हमला

IMG 20230415 232507IMG 20230415 232507


Atiq Ahmad Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला उन पर मीडिया से बातचीत करने के दौरान हुई। टीवी पर चल रहे लाइव फुटेज में देखा जा सकता है कि, उनके ऊपर दो तीन बदमाश पास में आकर सर पर गोली मार दिया। जिसके बाद उन दोनों की मौत हो गई। अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे। पुलिस टीम ने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी भी की थी।


अतीक और उनके भाई अशरफ पर हमले की पूरी लाइव तस्वीर टीवी पर चल रही थी। अतीक और असरफ मीडिया से बात कर रहे थे। उसी दौरान उनके पास दो-तीन लोग आए और एकदम पास से उनके सिर पर गोली मार दी। जिसके बाद अतीक और उसके भाई अशरफ जमीन पर गिर गया। फिर हमलावरों ने दोनों ‌के ऊपर धुआंधार फायरिंग कर दी। जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि अतीक के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस तैनात थी। जिसके बावजूद हमलावर घुसकर दोनों की हत्या कर दी।


बेटे का भी हुआ था एनकाउंटर
पूर्व विधायक राजू पाले हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम पांच लाख के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाध्यक्ष उपाधीक्षक नवीन कुमार और विमल कुमार सिंह ने किया था। एनकाउंटर के बाद आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवाॅल्वर तथा वाल्थर पिस्तौल शामिल है।


आज ही बेटे असद को सुपुर्द ए खाक हुआ था
एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह जनपद प्रयागराज में किया गया। असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक  किया गया। अंतिम संस्कार में 25-30 लोग शामिल हुए। इस दौरान उसके मौसा, बुआ और नाना के अलावे कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो सके। शमशान घाट के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे के जरिए नज़र रखी गई। कब्रिस्तान में जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली गई। वहीं मीडिया को भी शमशान घाट तक जाने का इजाजत नहीं दी गई।

Exit mobile version