DK News India

Atiq Ahmad Shot Dead: जिस पिस्टल से सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या, उसी से अतीक और उसके भाई को किया छलनी, पिस्टल के दाम जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

IMG 20230416 211131IMG 20230416 211131


Turkey Made Zigana Pistol: शनिवार के रात में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया से बातचीत के दौरान हत्या हो गई। भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल पहुंचे अतीक अहमद जब मीडिया के सवाल का जवाब दे रहे थे, उसी वक्त तीन शख्स मीडिया के भेष में डमी माइक और कैमरा के साथ वहां पहुंचा और एकदम पास से अतीक और उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी कर दिया।अब इस पूरे घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा यह है कि जिस पिस्टल का उपयोग इस मर्डर में हुआ वो इंडिया का नहीं है बल्कि तुर्कीय का बना हुआ है। चर्चा तो ये भी है की सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moose Wala)  की हत्या में इसी पिस्टल का उपयोग हुआ था।


जानिए पिस्टल की कीमत?
बता दें कि शूटर्स जिस पिस्टल का इस्तेमाल अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में किया था, उसका नाम जिगाना पिस्टल (Zigana पिस्टल) है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस पिस्टल को मलेशिया(Malaysia) और तुर्की(Turkeya)  दोनों साथ मिलकर बनाते हैं। इस पिस्टल को भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसे गैर कानून तरीके से भारत में मंगाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पिस्टल की कीमत 5-7 लाख रुपए है।


एक बार में 15 राउंड फायरिंग करता है ये पिस्टल
इस पिस्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक बार में 15 से 17 गोलियां लोड की जा सकती है। यही वजह है कि छोटे से लेकर बड़े गैंगस्टर तक की यह पिस्टल पहली पसंद होती है। भारत में प्रतिबंध होने के बावजूद गैंगस्टर क्रॉस बॉर्डर कर अवैध तरीके से इस पिस्टल को मंगाता है। वीडियो में आपने देखा ही होगा कि अपराधी ने कैसे अतीक और अशरफ पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी और 30 से 40 सेकंड के भीतर दोनों को गोलियों से छलनी कर दिया।


अपराधियों के पास कैसी पहुंची ये पिस्टल
इस हत्याकांड के बाद तीनों अपराधियों को पुलिस ने तुरंत दबोचा और उसे अपने साथ ले गए। जहां उनसे पूछताछ जारी है। अब सवाल यह है कि यह पिस्टल उन तीनों गैंगस्टर के पास कैसे पहुंचा। क्या इन दोनों गैंगस्टर के अलावा भी कोई है जो इस मर्डर कांड का मास्टरमाइंड है? इन सभी बातों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है इन तीनों का कनेक्शन कहा से था।

Exit mobile version