Odisha Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून)को हुए रेल दुर्घटना में अभी तक 261 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को इतिहास की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना में से एक माना जा रहा है। इस हादसे में 3 ट्रेनें शालीमार- चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस(Coromandel Express), बेंगलुरु- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस(Bengaluru-Howrah Superfast Express) और एक मालगाड़ी शामिल थी। यह घटना उस वक्त घटी जब यात्री ट्रेन कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस पटरी से उतर कर मालगाड़ी से टकराई और इससे कुछ डिब्बे बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भी जा टकरा गई।
रेलवे के अनुसार हादसे में 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। यह भीषण दुर्घटना उड़ीसा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून)की शाम 7 बजे के आसपास हुई। जब ट्रेन में कई यात्री सो रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस की पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। टक्कर के वक्त दोनों ट्रेनें तेज गति से चल रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपलाइन में तेज गति से आ रही थी। जबकि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन लाइन में आ रही थी। वहीं मालगाड़ी कॉमन लूप में थी। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6:50 से 7:10 के बीच कुछ ही मिनटों में यह दुर्घटना हुई। वैसे रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
बचाव में सेना का भी मदद ली गई
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इस दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे का कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। जबकि सामान्य डिब्बे में बैठे कुछ यात्री घायल हुए। एनडीआरएफ की टीम ने हादसे की जानकारी मिलने की कुछ देर बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई थी। घायल यात्रियों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घायल यात्रियों के राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों की तैनात किया गया और वायुसेना का विमान भी राहत कार्य में लगाया गया।