DK News

Balasore Train Accident: जानिए बालासोर ट्रेन हादसे वाले जगह से किन दो लोगों को पीएम मोदी ने लगाया फ़ोन

IMG 20230603 215503IMG 20230603 215503


Odisha Train Acciden: उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण रेलवे हादसे में अब तक लगभग 300 के आसपास लोगों की मौतें हो चुकी है। जबकि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 1000 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना से पूरी दुनिया मर्माहत है। शुक्रवार (2 जून) को हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन हादसे वाली जगह पर गए और हादसे की पूरी जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री हॉस्पिटल पहुंचे घायलों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से फ़ोन पर बात-चीत की।


दोषी बख्शे नहीं जाएंगे- PM मोदी
घायलों से मुलाकात करने के बाद डीडी न्यूज़ से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो लोग भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे के बाद रेल यातायात सुचारू करने को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, रेलवे ने अपनी पूरी शक्ति रेस्क्यू ऑपरेशन और रेल परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए लगा दी है। हम अपनी व्यवस्थाओं को और प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़ाएंगे।


घायलों को पीएम ने दिया भरोसा
बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को अच्छे से उपचार का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार उनके साथ खड़ी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से सीधे बात की और घायलों को अच्छे से इलाज दिए जाने को कहा।


ऐसे हुआ हादसा
बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस की पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। टक्कर के वक्त दोनों ट्रेनें तेज गति से चल रही थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस अपलाइन में तेज गति से आ रही थी। जबकि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन लाइन में आ रही थी। वहीं मालगाड़ी कॉमन लूप में थी। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6:50 से 7:10 के बीच कुछ ही मिनटों में यह दुर्घटना हुई। वैसे रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version