DK News

Balasore Train Accident: बालासोर दुर्घटना पर रेलवे ने की बड़ी घोषणा, जिनके पास टिकट नहीं था उन्हें भी मिलेगा मुआवजा

20230603 21180620230603 211806


Railway Compensation For Death: उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए हादसे में लगभग 300 के आसपास लोगों की जान चली गई। जबकि 1100 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अब इस दुर्घटना के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है। रेल मंत्रालय की ओर से रविवार (4 जून) को कहा गया कि, उड़ीसा में दुर्घटना का शिकार हुए यात्रियों में उन यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा, जिनके पास टिकट नहीं था। यानी वे सभी यात्री जिनकी इस दुर्घटना में मौत हो गई है चाहे उनके पास टिकट था या नहीं, उन सभी यात्रियों को रेलवे मुआवजा देगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप यह निर्णय लिया गया है।


हेल्पलाइन नंबर 139 पर रेलवे अधिकारी दे रहे हैं सवालों के जवाब
रेलवे प्रवक्ता अमिताव शर्मा ने कहा, यात्रियों के पास टिकट था या नहीं इसे देखे बगैर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। वहीं रेलवे बोर्ड की संचालन सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि, अस्पतालों में भर्ती हर एक घायल यात्री के साथ एक स्काउट या गाइड है, जो उसके परिजन का पता लगाने में मदद कर रहा है।


जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि, हेल्पलाइन नंबर 139 पर वरिष्ठ रेल अधिकारी सवालों का जवाब दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “घायलों या मृतकों के परिवार के सदस्य हमें फोन कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे उनसे मिल सकें। हम उनकी यात्रा और अन्य खर्चों का भी ध्यान रखेंगे।”


रेलवे के आलावा राज्य सरकारों ने भी किया है मुआवजे का एलान
बता दें कि, इस दुर्घटना के बाद मृतकों को परिजनों को रेलवे ₹10 लाख रुपए देगा। वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायल हुए लोगों को ₹50,000 का सहायता दिया जाएगा। इन सबके अलावा राज्य सरकारों ने भी राहत की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और तमिलनाडु के सरकार ने भी अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

Exit mobile version