DK News India

BBC Documentary Controversy: बीबीसी मामले में पीएम मोदी के समर्थन में आए ब्रिटेन के सांसद, कह दी बड़ी बात

20230217 14111520230217 141115


BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीसीसीआई की डॉक्यूमेंट्री का विरोध लगातार जारी है। ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने इस डॉक्यूमेंट्री को घटिया पत्रकारिता बताया है। बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि इसे कभी भी जारी नहीं किया जाना चाहिए था यह झूठ के आधार पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री है।


न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में बीबीसी इंडिया पर आईटी सर्वेक्षण पर ब्रिटिश सांसद वह ब्लैकमैन ने कहा की यह कोई नई बात नहीं है। यह काफी समय से चल रहा है यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वह नियमों का पालन करें साथ ही बीबीसी को जांच में सहयोग करना चाहिए और फैसले का इंतजार करना चाहिए।


दोस्ती को खराब करने की कोशिश दुखद है’
ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा ब्रिटिश सरकार भारत को एक मजबूत मित्र, एक मजबूत सहयोगी के रुप में मानती है और दोनों देश एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बीबीसी डॉक्युमेंट्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे में इस दोस्ती को खराब करने की कोशिश दुखद है। ब्रिटिश सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए पीएम मोदी के तहत एक उल्लेखनीय काम किया है और यह दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।


पीएम मोदी की छवि को ख़राब करना मकसद था
बॉब ब्लैक मैन ने कहा कि पीएम मोदी पर बीबीसी का यह काम “उपहास से भरा था” और इसे एक बाहरी संगठन द्वारा बनाया गया था और ब्रिटिश ब्रॉडकास्ट वारा इसकी देखरेख की गई थी। उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री की छवि को खराब करने के मकसद से किया गया था।
Exit mobile version