DK News India

G20 के मेहमानों के साथ नई दिल्ली क्षेत्र के भिखारियों, किन्नरों को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट, 3 दिनों तक दिल्ली पुलिस करेगी विशेष खातिरदारी

gjhgfdgjhgfd

G20 Summit 2023: भारत में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां आखिरी चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसको लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगाया जा रहे हैं। आयोजन से जुड़े हुए स्थलों के आसपास ट्रैफिक मूवमेंट में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनों को भी कैंसिल की गई है। साथ ही देश भर के लगभग 200 फ्लाइट को भी कैंसिल किया गया है। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस ने एक और एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक सड़क पर, रेलवे स्टेशनों के बाहर, सिग्नल पर भीख मांगने वाले भिखारी, किन्नर को आयोजन स्थलों के आसपास घुसने की मना होगी।

इन इलाकों में लगाया गया है प्रतिबंध

नई दिल्ली जिले के कनॉट प्लेस, जनपद, बांग्ला साहिब गुरुद्वारा, केजी मार्ग और हनुमान मंदिर के आसपास नजर आने वाले भिखारी, नशेड़ी और किन्नरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पहाड़गंज और अजमेरी गेट दोनों तरफ इन लोगों के घुसने पर मनाही होगी और कोई नजर भी आता है तो उसे शेल्टर हाउस में छोड़ दिया जाएगा।

भिखारियों को यहां भेजा गया है

इस दौरान दिल्ली पुलिस हर रोज ट्रैफिक समेत तमाम तरह की समस्याओं का समाधान प्रेस ब्रीफिंग के जरिए करेगी। इसी क्रम में भिखारी, नशेड़ी और किन्नरों को लेकर भी समाधान निकाला गया है। इन लोगों गीता कॉलोनी, रोहिणी और द्वारका सेक्टर 3 के बाहरी इलाकों में भेज दिया गया है। कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने इसको लेकर चार सदस्य समिति का गठन किया था।

दिल्ली पुलिस के मेहमान होंगे ये लोग

दरअसल, दिल्ली में भीख मांगना क्राइम नहीं है। भीख मांगने को अपराध की श्रेणी में डालने वाले कानून को साल 2019 में दिल्ली हाई कोर्ट में खत्म कर दिया था। ऐसे में भीख मांगने वाले और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को अन्य जगहों पर ट्रांसफर कर रही है।G20 समिट की अहमियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने फैसला किया है कि, नई दिल्ली इलाके के सभी भिखारी, फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का ख्याल दिल्ली पुलिस रखेगी। इनके रहने और खाने पीने का इंतजाम भी पुलिस करेगी

Exit mobile version