DK News India

Bhai Dooj 2022:भाई दूज पर न करें ये गलतियां, भुगतने पड़ सकते हैं ये अंजाम

images 2022 10 26T214616.830images 2022 10 26T214616.830

Bhai Dooj 2022: दिवाली खत्म होते ही भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार भाईदूज 26 और 27 दोनों तारीख को पड़ रह है। भाई दूज का त्योहार भाई बहन के बीच प्यार के पवित्र रिश्ते का सबूत है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर दीर्घायु और भाग्योदय का तिलक करती हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीय के दिन ही यमुना ने अपने भाई यमराज से ये वरदान मांगा था कि इस दिन जो भाई भी अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाएगा वो अकाल मृत्यु और जीवन की तमाम समस्याओं से बचा रहेगा। कहते हैं कि उसी वक्त से भाई दूज मनाने की परंपरा चली रही है।

इस बार कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि बुधवार 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से लेकर गुरुवार, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी। इस तिथि के मध्य ही भई दूज का त्योहार मनाया जाएगा। आईए जानते हैं कि भाई दूज का त्योहार मनाने वाले लोगों को कौन सी गलतियों से बचना चाहिए।

कौन सी गलतियों से बचना चाहिए।

1.इस दिन भाई को बहन के घर जाना चाहिए और बहन के होते हुए अपने घर में भोजन नहीं करना चाहिए ।

2.भाई दूज का तिलक करते समय भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर पश्चिम में किसी एक दिशा होना चाहए। जबकि बहन का चेहरा उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में होना चाहिए। तिलक के लिए कोई अन्य दिशा ना चुनें

3.भाई दूज के पवित्र त्योहार पर किसी भी भाई को अपनी बहन से झूठ नहीं बोलना चाहिए। ऐसा करने से यमराज रुष्ट हो सकते हैं और दीर्घायु का वरदान देने में बाधा पैदा कर सकते हैं

4.भाई दूज के त्योहार पर भाई या बहन को नॉनवेज का सेवन करने से बचना चहिए। इस दिन शराब या नशीले पदार्थों का भी सेवन न करें।

5.भाई दूज पर भाई को तिलक करने से पहले बहन को अन्न ग्रहण करने से बचना चाहिए। अपने भाई के पसंद का ही कोई व्यंजन बनाएं

  1. 6.भाई दूज पर पूजा के दौरान काले कपड़े पहनने से बचें।
Exit mobile version