Bharat Band: सुप्रीम कोर्ट के SC आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया… नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है…बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिखा… वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में मिलाजुला असर देखने को मिला… कांग्रेस, TMC, सपा, बीएसपी, RJD, जेएमएम समेत कई दलों ने बंद का समर्थन किया.
बिहार में दिखा बंद का बड़ा असर
बंद का असर सबसे ज्यादा बिहार में दिखा भारत बंद को देखते हुए प्रदेश में दुकानें बंद रहीं… पटना में प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई… जिसके बाद पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े…प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं…पटना में प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसवाले में एसडीएम श्रीकांत खांडेकर पर ही लाठी चला दी.अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.