राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा का काफिला इस वक्त पंजाब से गुजर रहा है. यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, वही मंगलवार को यानी कि आज राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली. होशियारपुर के दसूहा में एक व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंच गया और राहुल गांधी के गले लग गया.
राहुल गांधी के करीब आते ही सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उन्हें वहां से तुरंत हटाया. इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं सवाल यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा में भी व्यक्ति राहुल गांधी के इतनी नजदीक कैसे पहुंच सकता है, जिस समय यह शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहां थे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर वहां से हटाया.
आपको बता दें कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख चुकी है, हालांकि राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौके पर खुद ही निर्देशों का उल्लंघन किया है.
आपको बता दें कि भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट की माने तो कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को कुछ जगह पर नहीं चलने की सलाह दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों का खाना है कि पैदल की बजाय उन्हें कार में यात्रा करनी चाहिए.