DK News India

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप,कहा आपको दिए 60 कारोड़

images 12images 12

पटियाला हाउस कोर्ट में आज पेशी के दौरान महा ठग सुख के चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है. सुकेश चंद्रशेखर ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए जाए जाते समय मीडिया के सवालों के जवाब दिए. सुकेश ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए हैं.

इससे पहले भी एमसीडी चुनाव से पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही एक के बाद एक लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए थे. सुकेश ने अपने आरोपों को पूरी तरह सच बताते हुए जांच की मांग की थी, दिल्ली के उपराज्यपाल ने सुकेश के आरोप पर जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई थी.

प्रधान सचिव गृह के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने 16 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी जांच समिति ने 14 और 15 नवंबर को मंडोली जेल में पहुंचकर सुकेश चंद्रशेखर के बयान दर्ज किए थे. जांच समिति के सामने बयान में भी सुकेश ने अपने दावों को दोहराया था, सुकेश ने जांच समिति को यह भी बताया था कि उसने 4 किस्त में सत्येंद्र जैन को 50 करोड़ दिल्ली सरकार के ही एक मंत्री कैलाश गहलोत के असोला माइंस स्थित फार्म हाउस पर दिए थे.

सुकेश ने जांच समिति के सामने अपने बयान में यह भी कहा था कि इस लेनदेन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पूरी तरह से वाकिफ है. सुकेश ने जांच समिति के सामने भी कहा था कि सत्येंद्र जैन ने मनीष सिसोदिया से भी परिचय कराया था,उसके बाद उसकी कई बार फोन पर भी बातचीत हुई थी. सुकेश ने यह भी कहा था कि 2017 में एक होटल में डिनर पार्टी दी थी, जिसमें सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत के साथ सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए थे.

Exit mobile version