सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 15 के फैंस के लिए बेहद खास दिन है आज वो दिन आ ही गया है जिसका बिग बॉस 15 के हर फैन को लंबे समय से इंतजार था सलमान खान ने बिग बॉस 15 के विनर के नाम से पर्दा हटा दिया है.
सलमान खान ने टीवी अदाकारा तेजस्वी प्रकाश को विनर की ट्रॉफी थमा दी है. इसके साथ ही तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक सेहजपाल को हरा दिया है. बिग बॉस 15 के फिनाले में करण कुंद्रा , तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सेहजपाल और निशांत भट्ट ने जगह बनाई थी.
सबसे पहले बिग बॉस 15 के घर से निशांत भट्ट की छुट्टी हुई. निशांत भट्ट ने 10 लाख रुपए मिलते ही शो बीच में छोड़ दिया. जिसके बाद शमिता शेट्टी को कम वोट्स के चलते बाहर कर दिया था. वहीं करण कुंद्रा भी टॉप 2 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह नहीं बना पाए. आखिर में तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सेहजपाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी.
वही रिपोर्ट की मानें तो नागिन 6 के लिए तेजस्वी प्रकाश का नाम फाइनल कर लिया गया है. तेजस्वी प्रकाश जल्द ही नागिन 6 का हिस्सा बनने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद नागिन 6 की शूटिंग का आगाज करने वाली हैं. कुछ समय पहले ही तेजस्वी प्रकाश ने नागिन लुक से मेकर्स ने पर्दा हटाया है.
बिग बॉस 15 के फिनाले में भले ही कई सितारे लाइमलाइट बटोरे लेकिन इस शो में हसीनाओं का जलवा ही अलग रहता है. बीते कुछ सालों में कई हसीनाएं बिग बॉस की ट्रॉफी अपने घर लेकर जा चुकी हैं. अब तक रुबीना दिलाइक, उर्वशी ढ़ोलकिया, श्वेता तिवारी और दीपिका कक्कड़ जैसी अदाकाराएं बिग बॉस की विनर बन चुकी हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश का नाम भी शामिल हो चुका है.