DK News

Bigg Boss season 16 Highlights: गोरी नागोरी और अर्चना के बीच में छिड़ी जबर्दस्त जंग, तो सुंबुल को लगा धक्का

2742d8ee0a863aca22ab45393b0db94f1666091644004505 original2742d8ee0a863aca22ab45393b0db94f1666091644004505 original

Bigg Boss season 16: बिग बॉस 16 का घर एक बार फिर से जंग का मैदान बन चुका है। बिग बॉस के घर की दो हसीनाओं के बीच एक बार फिर से वार छिड़ गया है। जी हां गोरी नागोरी अर्चना गौतम का बिग बॉस के घर में एक बार फिर से झगड़ा हो गया है। दरअसल अर्चना और नागोरी दोनों रसोई में आपस में लड़ते हुए नजर आए उनका झगड़ा खाने पर हुआ। दोनों में खूब तू तू मैं मैं चीखम चीख होती है।

गोरी – अर्चना में छिड़ी जंग

गोरी नागोरी अर्चना पर इल्जाम लगाती हैं कि उन्होंने मेरे ऊपर पानी फेका। वहीं अर्चना कहती है कि पहले गोरी नागोरी ने उनके ऊपर इल्जाम लगाया। प्रियंका, गोरी नागोरी से कहती है कि वह उन से पंगा ना लें।तभी गोरी नागोरी प्रियंका को लात मारने के लिए अपना पैर उठा देती हैं। इस एपिसोड में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे पर चढ़ जाती हैं और दोनों को दूसरे घर वाले रोकने आते हैं।इनकी लड़ाई में प्रियंका चाहर चौधरी को चोट लग जाती है, प्रियंका भी गौरी और अर्चना पर भड़क उठती हैं।

सुम्बुल तौकीर को लगा धक्का

वहीं आगे के एपिसोड में देखा जाता है कि बिग बॉस अपना टेस्ट खेलते नजर आते हैं उन्होंने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा। उसके बाद उनसे एक एक करके दो 2 सदस्यों के नाम बताने के लिए कहती हैं जिनका इस शो में कम योगदान रहा है।उन सदस्यों का नाम लिया जाता है ज्यादातर कंटेस्टेंट्स सुमबुल तौकीर का नाम लेते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी दोस्त टीना और शालीन भनोट भी उनका ही नाम लेते हैं। इस कारण उन्हें गहरा धक्का लगता है।

अब्दु रोजिक ने एमसी स्टैन को दी झप्पी

एपिसोड में यह भी देखा गया है कि एमसी स्टैन अपनी चेयर पर उदास बैठे हुए हैं। वहीं उनके साइड में अब्दु उनके साथ बात कर रहे हैं। एमसी स्टैन जब नाराज हो जाते हैं तो अब्दु उन्हें समझाते हैं। अब्दु एमसी से पूछते हैं कि आपको क्या हुआ है?उसके बाद एमसी स्टैन कहते हैं कि मैं थोड़ा नाराज हूं। दोनों के बीच थोड़ी गुपचुप होती है और उसके बाद एमसी स्टैन स्माइल करते हैं। अब्दु उनसे कहते हैं कि डोंट बी सैड, उसके बाद ब्रो कहकर उन्हें गले लगा लेते हैं। अब्दु की झप्पी पाकर स्टैन काफी खुश हो जाते हैं। उसके बाद अब्दु उनको खुश रहने के लिए कहते हैं

Exit mobile version