Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। विश्वास मत के पक्ष में 129 विधायकों का समर्थन मिला वहीं वोटिंग के दौरान विपक्ष के विधायकों ने वॉक आउट कर गए। वहीं जेडीयू के एक विधायक वोटिंग में शामिल नहीं हुए। वहीं RJD के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए विश्वास मत के पक्ष में अपना मत दिया। वहीं विश्वास मत पर वोटिंग के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वाद-विवाद जारी है। इसी बीच पूर्व सीएम और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने ट्विट करते हुए RJD पर निशाना साधा है।
‘बिना अम्पायर के… खेला….तो अपना ही नुकसान होगा’
HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने माजाकिया अंदाज में RJD पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, ‘खेला के अम्पायर HAM थें,आउर दुसरा लोग बिना अम्पायर के खेला करना चाहता था।ऐसा है,बिना अम्पायर के निर्देश के खेला किजिएगा तो अपना ही नुकसान होगा,वही हुआ।बता दें कि, जीतनराम मांझी के 4 विधायक थे जिसने इस विश्वास प्रस्ताव में अहम भूमिका निभाई है।
‘दलालों की गोद में जा कर फिर से बैठ गए’
वहीं RJD के तरफ से लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बड़ी बहन रोहिणी आचार्या मौर्चा संभाले हुए हैं। वे लगातार बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। उन्होंने तेजस्वी के भाषण की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि, आईना दिखा दिया “उसने’ आज ‘आपको, आप’ अपना सा मुँह ले के रह गए,आपको’ अपनी फितरत पर न कोई मलाल है, दलालों की गोद में जा कर फिर से बैठ गए”।
‘बिहार में तड़ीपार का जो उत्तराधिकारी है….’
वहीं उन्होंने बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक सम्राट चौधरी का बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा, ‘बिहार में तड़ीपार का जो उत्तराधिकारी है, उसी का बाप परसबिगहा कांड का नरसंहारी है।’ बता दे कि, विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सम्राट चौधरी ने लालू यादव और उनके पूरे परिवार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने लालू परिवार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बता दिया था।