DK News

Bihar Hooch Tragedy: ज़हरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 39, सीएम नीतीश बोले- ‘जो शराब पिएगा, वह मरेगा ही’

IMG 20221215 135804IMG 20221215 135804


Nitish Kumar Statement on Bihar hooch Tragedy: पूर्ण शराब बंदी लागू करने वाले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच गई है। जिसके बाद सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा हो रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजीबो गरीब बयान दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि, ‘जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्य में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही जो शराब पिएगा वह मरेगा’। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।


‘अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं’
उन्होंने कहा, ‘हम तो शुरु से कह रहे हैं, शराबबंदी कानून लागू किया गया है, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है और हर बार हम लोगों ने सब लोगों को जानकारी दी। बापू ने क्या कहा है?और उसके बाद आप जानते ही हैं। जो रिसर्च आया था पूरी दुनिया का, उसको भी हमने सब लोगों के घर पर भेज दिया है कि शराब कितनी बुरी चीज है, कितने लोगों की मौत होती है। और जहरीली शराब से तो शुरु से ही लोग देश भर में मरते हैं। जब शराबबंदी नहीं थी उस वक्त भी शराब से लोग मरते थे। अन्य राज्यों में भी बहुत भारी संख्या में लोग जहरीली शराब से मरते थे’।


शराब बहुत बुरी चीज है
उन्होंने आगे कहा ‘तो हम लोगों ने तो शराब बंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है ,सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है।
लोगों को सचेत रहना चाहिए यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए कि, शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है।ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।


बिहार में शराबबंदी से कई लोगों को हुआ फायदा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं लोगों को अपना नया काम  शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए देने को तैयार हूं, जरूरत पड़ेगी तो हम इस पैसे की व्यवस्था करेंगे। लेकिन लोगों को अवैध शराब के धंधे में नहीं लगना चाहिए। बिहार में शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है। बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है और यह बहुत अच्छी बात है। काफी लोगों ने इस फैसले से खुशी के साथ स्वीकार किया है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें इस फैसले से परेशानी है इसलिए और राज्य में परेशानी पैदा कर रहे हैं। मैंने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे लोगों की पहचान करें और तुरंत गिरफ्तार करें।

Exit mobile version