DK News India

Bihar News: बिहार के खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, अब मेडल लाने पर मिलेगी सरकारी नौकरी

IMG 20231217 170218IMG 20231217 170218

Tejashwi Yadav Announcement: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि, बिहार में जो भी खिलाड़ी मेडल लेकर आएगा ,वह नौकरी पाएगा। तेजस्वी शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पहले कहावत था कि ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब’ लेकिन अब ये कहावत म नहीं चलेगा, अब तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे आईफोन छोड़कर खेल के मैदान का रुख करें।


पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी
इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अहम बताया और कहा कि बिहार सरकार पॉलिसी लाई है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। हमारे राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हम लोग एक नीति लेकर आए हैं।


खेलों से जुड़े 81 लोग बनेंगे अधिकारी
उन्होंने कहा कि हमने खेलों से जुड़े 81 लोगों को चुना है जिन्हें हम नौकरी के जरिए अधिकारी बना रहे हैं। उन लोगों को भी जल्द ही हम जोइनिंग लेटर देंगे। उन्होंने विरोधियों द्वारा डिग्री पर सवाल उठाए जाने वालों को भी जवाब देते हुए कहा कि, वह दोनों सीएम के बेटे हैं, चाहते तो गलत तरीके से भी डिग्री हासिल कर लेते, लेकिन ऐसा नहीं किया।

Exit mobile version