DK News

Bihar Political Crisis: फ्लोर टेस्ट में नीतीश कुमार की सरकार पास, जानिए सरकार के पक्ष में कितने वोट मिले

IMG 20240212 160126IMG 20240212 160126

Bihar Floor Test: बिहार में जारी राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार ने विश्वास मत जीत लिया है।129 विधायकों के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया। बता दें कि विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग ले दौरान आरजेडी विधायकों ने वॉक आउट किया। वहीं जेडीयू के एक विधायक दिलीप राय ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।

‘मैं अपनी पुरानी जगह पर आ गया’

वहीं फ्लोर टेस्ट पर चर्चा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब ये लोग(कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की… मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?… कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था। हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए… हमें बाद में पता चला कि इनके(तेजस्वी यादव) पिता भी उनके(कांग्रेस) साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था।”

‘….हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं’

वहीं विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साध। उन्होंने कहा कि,नीतीश कुमार कहा था कि हम लोगों का एक ही लक्ष्य है कि ना प्रधानमंत्री बनना है, ना मुख्यमंत्री बनना है। देशभर के विपक्षों को गोलबंद करके जो तानाशाह है उसे दोबारा नहीं आने देना है… जब आप गवर्नर हाउस से बाहर आए, तो आपने(नीतीश कुमार) कहा ‘मन नहीं लग रहा था। मन नहीं लग रहा था तो हम लोग नाचने गाने के लिए थोड़ी हैं… जो काम आप बोलते थे असंभव है उसे हम लोगों ने मुमकिन करके दिखाने का काम किया।”

Exit mobile version