Maharastra Political Crisis: महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक दलों में अब बगावत की शुरुआत जोर पकड़ रही है। दावा किया जा रहा है कि, जो महाराष्ट्र में हुआ जल्द ही बिहार में भी हो सकता है। महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बाद बिहार में भी बगावत के कयास तेज हो गए हैं। खबरों के मुताबिक बिहार में भी जल्दी ऐसी तस्वीर दिख सकती है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसे लेकर एक बात की है।
सुशील मोदी ने कहा कि, नीतीश कुमार महाराष्ट्र के सियासी भूचाल से डर गए हैं और अपने विधायकों से वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने यूपी बिहार की सियासत को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है।
सुशील मोदी ने किया दावा
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि, बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी स्थिति बन सकती है। इसे भापकर नीतीश कुमार ने विधायकों से अलग-अलग बात करनी शुरू कर दी है। सुशील मोदी ने यह भी कहा कि, शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विद्रोह विपक्षी एकता की पटना बैठक का परिणाम है। जिसमें राहुल गांधी को पीएम फेस बनाने को लेकर जमीन तैयार की गई।
रामदास आठवले के बयान से चर्चा का बयान हुआ तेज
महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अन्य राज्यों में भी इस तरीके की फूट पड़ने का दावा किया है। उनका दावा है कि, बिहार से नीतीश कुमार और यूपी से जयंत चौधरी एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।
महाराष्ट्र में मचा है सियासी भूचाल
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को बड़ा राजनीतिक खेल देखने को मिला। जहां महाविकास आघाडी की ताकत माने जाने वाली एनसीपी को बड़ा झटका लगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में नंबर दो का कद रखने वाले अजित पवार ने पार्टी में बगावत कर दी। अजित पवार ने महाराष्ट्र की सत्ता में काबिज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया। जिसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया। जबकि उनके 9 समर्थक विधायकों को भी मंत्री पद दिया गया।