Tejashwi Yadav on Nitish Kumar: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा. नीतीश बाबू का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘उनकी कसम का कोई मतलब नहीं है और उन पर अब कोई विश्वास नहीं करता.वे हमारे घर आकर गिड़गिड़ा रहे थे’ वे हमारे घर पर हाथ जोड़ कर माफी मांगी सभी विधायकों के सामने माफी मांगी, सदन में भी माफी मांगी है’.
‘वे कितनी बार कसम खा चुके हैं’
तेजस्वी यादव ने कहा कि, “वे कितनी बार कसम खा चुके हैं। बिहार की जनता तो छोड़िए किसी पत्रकार को भी यह याद नहीं होगा कि इधर आए तो कितनी बार कसम खाए और उधर गए तो कितनी बार कसम खाए? उनके कसम का कोई मतलब नहीं है। उन पर कोई विश्वास नहीं करता। हमने 2 बार उन पर दया कर दी और दोनों बार उनका वही रूप दिखा इस बार कोई मतलब नहीं। अब तो जनता ने उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए तो हम लोग कौन होते हैं। हमारे घर पर हाथ जोड़ कर माफी मांगी सभी विधायकों के सामने माफी मांगी, सदन में भी माफी मांगी है।”