Nitish Kumar oath: नीतीश कुमार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस बार नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बना रहे हैं। नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ की है। वहीं नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार ने आज ही महागठबंधन के सीएम पद से इस्तीफा दिया था।
कुल 8 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। पूर्व मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी और श्रवण कुमार ने फिर से नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।वहीं बीजेपी की और से पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार कैबिनेट पद की शपथ ली।इसके अलावा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा एक मात्र निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
पीएम मोदी ने दी बधाई
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी। @samrat4bjp और @VijayKrSinhaBih
सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का आभार जताया
नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, “…जब भी हमें कोई जिम्मेदारी मिलती है तो हम उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं…।” वहीं उप मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा, आज मैंने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इसके लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी एवं गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही मैं बिहार की कोटि कोटि जनता का भी आभार व्यक्त करता हूँ।