Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल कर बीजेपी के साथ चले गए हैं। आज उन्होंने महागठबंधन के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और NDA के सीएम पद के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश कर दिया। नीतीश कुमार के इस पलटीमार पॉलिटिक्स पर बिहार की राजनीति गर्म हो चुकी है। पिछले डेढ़ साल से सरकार में शामिल आरजेडी अब नीतीश कुमार पर आक्रामक हो गई है। लालू यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेप्रताप यादव, बेटी रोहिणी यादव से लेकर अन्य नेता नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं।
“पलटिस कुमार को भी ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित करना चाहिए”
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक के बाद एक ट्विट कर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है। तेजप्रताप ने लिखा है कि,“गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए।”
कविता के ज़रिए नीतीश कुमार पर हमला
वहीं एक अन्य ट्विट में कविता के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥”
लालू की बेटी रोहिणी का बड़ा हमला
वही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला करते हुए निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि,रंगबदलू गिरगिट का कहना था कहना ” नौकरी कहाँ से लाओगे ?” बुलंद इरादों वाले लालू के लाल ने रोजगार का लगा दिया अंबार युवाओं के हाथों में नियुक्ति – पत्र का दिखना गिरगिट कुमार को गुजरा नागवार। वही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,पल्टीमारी और बरगलाने वालों की गोद में बैठ फिर से बढ़ते बिहार की धारा का कर दिया बंटाधार।
RJD एमएलसी ने लगाया गंभीर आरोप
वहीं आरजेडी के एमएलसी कारी शोएब ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, “नीतीश कुमार ने 8 अगस्त 2022 को इस्तीफा देने के बाद सीधे राबड़ी आवास पहुँचे और वहाँ जाकर महागठबंधन के विधायकों और विशेषकर राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़कर, झुककर 2017 में गठबंधन तोड़ने के लिए माफी माँगी।फिर पैदल ही सभी विधायकों को लेकर CM हाउस गए। लेकिन अब बीजेपी विधायक देखिए, खुद चलकर CM house जा रहे है और नीतीश उन्हें 2022 में लात मारने के लिए माफ़ी भी नहीं माँगेंगे।”