Nitish Kumar Lalu Yadav: बिहार में कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़ते हुए बीजेपी के साथ सरकार बना ली। और उन्होंने विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया।लेकिन लालू यादव ने आज एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए RJD का दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है।लालू के इस बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
‘दरवाजा में क्या है….’
जब लालू यादव से पूछा गया कि, क्या नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है, तब उन्होंने कहा कि दरवाजा हमेशा खुला ही रहता है, दरवाजा में क्या है। इससे पहले बिहार के दोनों दिग्गजों नेताओं को गुरुवार को विधानसभा परिसर के अंदर गर्मजोशी से हाथ मिलाते देखा गया, जहां लालू राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों मोनज झा और संजय यादव के नामांकन दाखिल करने के समय उनका मनोबल बढ़ाने गए थे।
दरवाजे पर अलीगढ़ का मशहूर ताला लगा दिया- JDU
इसी बीच जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि लालू जी कहते हैं कि दरवाजे अब भी खुले हैं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि दरवाजे पर अलीगढ़ का मशहूर ताला लगा दिया गया है। हमारे नेता नीतीश कुमार ने स्पष्ट रुप से कहा है कि, जब भी आरजेडी ने हमारे साथ सत्ता साझा की है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं।