Samrat Choudhary-Vijay Sinha Deputy CM: नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाने जा रहे हैं। इसी को लेकर बीजेपी ने भी अपनी विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री के लिए चुना है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद आज पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसके बाद यह फ़ैसला लिया गया।
बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने दी जानकारी
विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा, “विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है…”।
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
वहीं विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “…यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं…”।
‘भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी’
वहीं बीजेपी-जेडीयू की नई सरकार बनने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “नीतीश कुमार को मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनकी जो भी मजबूरी रही लेकिन बिहार पेशोपेश में था, डेढ़ साल में बिहार में जंगलराज 2 की स्थिति आ गई थी। अगर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो जाती तो बड़ी कठिनाई होती… भाजपा जंगलराज नहीं आने देगी…”।