DK News

Bihar Politics: नीतीश के पाला बदलने पर चिराग पासवान और औवेसी ने क्या कहा?, जानिए चिराग सरकार में शामिल होंगे या नहीं?

मनीष कश्यप के समर्थन में भारी बवाल हुई आगजनी 20240128 154858 0000मनीष कश्यप के समर्थन में भारी बवाल हुई आगजनी 20240128 154858 0000

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारते हुए बीजेपी के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार आज शाम 5 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं बीजेपी की तरफ से नियुक्त सम्राट चौधरी और विजय सिंहा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।वहीं बीजेपी के पलटीमार पॉलिटिक्स पर INDIA गठबंधन के नेता हमलावर हैं। वहीं जेडीयू ने कहा कि, राजनीति में INDIA गठबंधन की अकाल मृत्यु हो गई…”।

चिराग पासवान ने क्या कहा?

नीतीश कुमार के पाल बदलने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, “…आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है, एजेंडे में किस-किस चीज को जोड़ा जाता है…इन विषयों पर चर्चा होगी। आज महत्वपूर्ण था कि मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पहले इस्तीफा दें और उसके बाद वे पुन: शपथ लें…मैं NDA के सहयोगी के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं “।

औवेसी का नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी और पीएम मोदी पर हमला

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री मोदी को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए…तीनों पार्टियों ने मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है…इसमें सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार की है…नीतीश कुमार ने हर चीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है। मैं शुरू से कह रहा था कि वे फिर से भाजपा में जाएंगे…हम तेजस्वी यादव से पूछना चाहते हैं कि उन्हें अब कैसा लग रहा है”।

‘….उन्हें दिल्ली से नचाने वालों को सही जवाब देगी’

वहीं नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने जोरदार हमला किया। कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वे बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं… वे बार-बार अपना राजनीतिक रंग बदलते हैं और राजनीतिक रंग बदलने में वे गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते हैं… बिहार की जनता उन्हें और उन्हें दिल्ली से नचाने वालों को सही जवाब देगी… “

के.सी. त्यागी ने कांग्रेस पर निशाना साधा

वहीं JDU नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि, ‘हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी… TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी… यह सिर्फ नीतीश कुमार थे जिनकी वजह से INDIA गठबंधन बना और कांग्रेस को फिर से राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया।’

“INDIA गठबंधन की अकाल मृत्यु हो गई”

JDU MLC नीरज कुमार ने कहा, “हमारी नई सरकार भाजपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ बनने जा रही है… नीतीश कुमार 9वीं बार शपथ लेंगे… सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए और INDIA गठबंधन में गंभीरता के अभाव के चलते हमने यह फैसला लिया है… राजनीति में INDIA गठबंधन की अकाल मृत्यु हो गई…”

Exit mobile version