BJP Protest against Bilawal Bhutto: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के खिलाफ बीजेपी आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कसाई’ कहा था, उसकी निंदा करते हुए देशभर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किया था।
बिलावल भुट्टो जरदारी ने न्यूयॉर्क में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गुजरात का कसाई कहा था’ बिलावल ने कहा था कि, ‘ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अभी तक जीवित हैं’।
बीजेपी बोली शर्मनाक बयान है ये
भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टे के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए, कड़ी शब्दों में निंदा किया। भाजपा के नेताओं ने कहा है कि, किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के लिए इस तरह की टिप्पणी अब से पहले कभी नहीं सुना गया है। बीजेपी ने कहा यह निचले स्तर का बयान है। इसी को लेकर बीजेपी आज देशभर में प्रदर्शन करेगी।
बीजेपी नेताओं के तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से निंदनीय और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। ऐसा बयान देकर बिलावल भुट्टो ने सार्वजनिक जीवन की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।
BJP आज देश भर में करेगी प्रदर्शन
बीजेपी ने कहा है कि वह बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ देशभर में जोरदार धरना प्रदर्शन करेगी। यह विरोध प्रदर्शन देश के सभी प्रदेशों की राजधानी में होंगे। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तानी विदेश मंत्री का पुतला भी जलाएंगे।
बीजेपी की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि, सत्ता में बने रहने के स्वार्थ के बीच पाकिस्तान की बदहाल होती आर्थिक स्थिति, पाकिस्तान की अराजकतापूर्ण स्थिति, पाकिस्तान के सेना में मनमुटाव, दुनिया के देशों से खराब होते पाकिस्तान के रिश्ते और आतंकवाद को पाल पोस कर बड़ा करने की नीति से, दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऐसा कायरतापूर्ण और गिरा हुआ बयान दिया है।