Kolkata Case: कोलकाता के RG कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में बंगाल में बवाल जारी है… ममता बनर्जी सरकार के विरोध में छात्रों के नबन्ना अभियान प्रोटेस्ट पर पुलिस ने बलप्रयोग किया था…जिसके विरोध में आज बीजेपी का 12 घंटे का बंगाल बंद रखा.. और इस दौरान भी जमकर हंगामा हुआ… आलम ये रहा कि बंगाल बंद के दौरान कई जगह विवाद हुआ… पहले आपको बताते हैं कि आज 12 घंटे यानी बंद के दौरान क्या क्या हुआ.
बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई
बंगाल बंद के दौरान कई इलाकों से हिंसा का खबरें सामने आई… नॉर्थ 24 परगना के भाटपारा में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई… बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर हंगामा हो रहा है और इसी दौरान गोली चलाई गई… गाड़ी में बैठे एक शख्स को गोली लई… बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाटपारा में एक स्थानीय बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग की है… जिसमें ड्राइवर घायल हुआ है… बीजेपी नेता ने कहा कि इस दौरान 6 राउंड फायरिंग की गई है… बंद के दौरान बंगाल में भारी बवाल दिखा.
बीजेपी कार्यकर्ता कई जगहों पर ट्रेनें रोकी
बंगाल में हर तरह हंगामा दिखा.. बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे… बंद के दौरान कही आगजनी तो कही हाथापाई देखी गई… वहीं बीजेपी कार्यकर्ता कई जगहों पर ट्रेनें रोकी. बीजेपी के नेता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे… तो उनके रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी… प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया… बंद के दौरान बीजेपी ने बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला…