DK News

मध्यप्रदेश में कांग्रेसियों का काला कर्म,पुलिस पर फेंका जलता पुतला

p 6p 6

कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने चले थे और फिर विरोध की आग ऐसी फैली की एक अधिकारी आग की चपेट में आग गया और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनका ही विरोध उनपे भारी पड़ रहा है. वो कहते है ना सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने शुरू हो गए..कुछ यही हाल यहां भी हुआ. विरोध के लिए पुतले फूके जा रहे थे और पुतले की आग में एक अधिकारी झुलस गया. जी हां मध्य प्रदेश के ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर कांग्रेस नेताओं के पुतला दहन की चपेट में आने से सब-इंस्पेक्टर दीपक गौतम बुरी तरह झुलस गए हैं.

उनकी गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय डॉक्टरों ने बुधवार को उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है. उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फोन कर गौतम से हालचाल पूछा है. तो वहीं कांग्रेस विधायक ने कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया है. वही घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि “ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कानून व्यवस्था संभालते समय अग्नि दुर्घटना में घायल हुए इंदरगंज थाने के एएसआई श्री दीपक गौतम से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फ़ोन पर चर्चा कर कुशलक्षेम जानी.

तो वही दूसरी तरफ डॉक्टरों ने बताया है कि दीपक गौतम आग से 45 प्रतिशत तक जल गए हैं. उनकी छाती में गहरे घाव हैं. उनका हाथ और चेहरा भी बुरी तरह झुलस गए हैं. उनकी स्थिति को गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग में एडमिट किया गया है. जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 5 कांग्रेस से जुड़े नेता हैं.

जिन आरोपिओं को गिरफ्तार किया गया है. उनमें NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर, अनीश खान, अभिमन्यु पुरोहित, घनश्याम घुड़साले और सचिन भदौरिया शामिल हैं. आरोपिओं पर धारा 307, 188, 147, 148, 149 और 353 के तहत मामला दर्ज किया गया है. और वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही आरोपिओं के खिलाफ रासुका के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है.

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता सुनील शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुतला दहन कर रहे थे और इस दौरान पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया. लेकिन इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलता पुतला दीपक गौतम के ऊपर फेंक दिया. इतना ही नहीं, दीपक गौतम के मुंह पर पेट्रोल भी फेंका गया. इससे दीपक गौतम की वर्दी में आग लग गई और वे बुरी तरह झुलस गए.

Exit mobile version