Bomb Threat in Delhi-Ncr School: सुबह-सुबह दिल्ली और नोएडा के 80 से ज्यादा स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल आया. इस ईमेल के बाद पूरे एनसीआर में दशहत फैल गई. ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी थी. DPS द्वारका, DPS आरके पुरम, DPS वसंतकुंज, DPS मथुरा रोड, DPS नोएडा, DPS नॉलेज पार्क, संस्कृति चाणक्यपुरी, मदर मैरी मयूर विहार, एल्कॉन इंटरनेशनल मयूर विहार, एमिटी इंटरनेशनल पुष्प विहार, प्रूडेंस द्वारका, सचदेवा ग्लोबल स्कूल समेत दिल्ली के 80 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरा मेल मिला. बता दें कि, बम की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह एक्टिव हो गई. स्कूलों ने आनन-फानन बच्चों की छुट्टी कर दी. जो बच्चे स्कूल पहुंच गए थे उनके परेंट्स को सूचना दी और बच्चों को वापस घर भेज दिया.
मामले में आया पाकिस्तान कनेक्शन
अब इस मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. सुरक्षा एजेंसियों ने ISIS पर शक जताया है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक चुनाव में खलल पैदा करने के लिए पाकिस्तानी आतंकी ये कर सकते हैं. वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय भी नजर बनाए हुए था.गृह मंत्रालय ने भी सभी परेंट्स से अपील की प्रोटोकॉल के तहत एक्शन लिया जा रहा है. घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
रूस से भेजा गया है मेल
वहीं दिल्ली पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की. डॉग स्क्वॉयड और सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों के चप्पे-चप्पे को खंगाल लिया. इस दौरान पुलिस को स्कूलों में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने ईमेल की भी जांच की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्कूलों को जो मेल भेजा गया है वो रूस से भेजा गया है. IP एड्रेस की जांच में रूसी लैंग्वेज डिटेक्ट हुई है. IP एड्रेस में का सर्वर विदेश में मौजूद है.