Brahmastra Part 2 : अलिया और रनबीर स्टार्र ब्रह्मास्त्र फिल्म ने रिलीज से साथ ही खूब धूम मचाई। कमजोर स्टोरीलाइन होने के बावजूद लोगों को फिल्म पसंद आई। लेकिन फिल्म खत्म होते होते लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर गई। ये सवाल ठीक उसी तरह के सवाल हैं जैसे बाहूबली पार्ट 1 देखने के बाद लोगों के मन में उठ रहे हैं थे कि आखिर कट्पपा ने बाहुबली को क्यों मारा?
जी हैं फिल्म के आखिरी सीन्स में हमे अमृता की झलक देखने को मिली जो फिल्म में रनवीर यानी की शिवा की मां बनी थीं। फैंस ने कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस का पता लगाने में बिल्कुल भी देरी नहीं की लेकिन शिवा के पिता देव को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
मेकर्स ने साउथ के सुपर स्टार को अप्रोच किया
फैंस परेशान हैं कि आखिरी में जिस देव की बात हो रही थी जिसकी झलक दिखाई गई थी आखिर वो है कौन? य़ानी की पार्ट 2 में कौन देव का किरदार निभाएगा? ऐसे में मूवी लवर्स के लगाते कयास के बीच खबरे हैं कि मेकर्स ने साउथ के सुपर डुपर स्टार को अप्रोच किया है।
मेकर्स ने सुपर स्टार केजीएफ फेम यश को किया कॉन्टैक्ट
देव को लेकर लोगों ने कई नाम पर दिमाग की बत्ती जलाई। अब अमृता को देख कर दीपिका पादुकोण का अंदाजा लगाया जा रहा है तो देव रणवीर सिंह ही होगा। ये भी कहा गया है कि शायद ऋतिक रोशन इस रोल को निभाएंगे। लेकिन एक्टर ने खुद ही न्यूज को खारिज कर दिया था। अपनी अपनी पसंद के हिसाब से हर किसी ने देव की बैक बॉडी को देख दिमाग लगाया। लेकिन मेकर्स की ओर से कोई जवाब नहीं आया। हालांकि पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने कन्नड़ सुपर स्टार केजीएफ फेम यश से कॉन्टेक्ट किया है।
जी हां माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 में देव का रोल यश प्ले कर सकते हैं। न्यूज पोर्टल के मुताबिक ये एक और एपिक टेल होगी मॉडर्न माइथोलॉजी की और इसमें यश को देव का पॉवरफुल कैरेक्टर प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक यश ने मेकर्स को कन्फर्मेशन नहीं दिया है। उन्हें जनवरी 2023 तक का वक्त दिया गया है।