DK News India

BRICS Summit: जोहानिसबर्ग पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत

F4IxREsawAABpMXF4IxREsawAABpMX

BRICS Summit South Africa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार (22 अगस्त) की शाम करीब 5:15 बजे पहुंचे। इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आए हैं और वे 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे। पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किय।

रवाना होने से पहले एक्स पर दी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, ‘जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहा हूं। मैं ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लूंगा। शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करेगा।25 अगस्त को मैं ग्रीस का दौरा करूंगा, एक ऐसा देश जिसके साथ भारत के सदियों से सभ्यतागत संपर्क रहे हैं। मैं वहां के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से बातचीत के लिए उत्सुक हूं।मैं वहां भारतीय समुदाय से भी बातचीत करूंगा।‘

जानिए ब्रिक्स में कौन-कौन से देश है शामिल

पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले विश्वास जताया कि यह सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोग अवसर प्रदान करेगा।ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा रूस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका है। साल 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का पहला आमने-सामने का शिखर सम्मेलन है।

Exit mobile version