DK News India

Britain Pm Rishi Sunak: भारतवंशी के हाथ में ब्रिटेन की कमान, ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए पीएम

images 99images 99

Britain Pm Rishi Sunak: लिज ट्रस के बाद ब्रिटेन की कमान अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक संभालेंगे। ऋषि सुनक इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतवंशी है जो यूके सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे। ऋषि सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मॉर्डोंट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं।

रिपोर्ट की मानें तो ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा कंजरवेटिव सांसदों का समर्थन मिला, जबकि समर्थन के मामले में पेनी काफी पीछे रह गई।जिसके बाद पेनी ने अपना नाम वापस ले लिया और ऋषि सुनक के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया।

आइए जानते हैं कौन है भारतीय मूल के ऋषि सुनक

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के में हुआ। ऋषि के पिता डॉ और मां एक दवाखाना चलाती थी। ऋषि सुनक तीन भाई बहन हैं, जिनमें वह सबसे बड़े हैं। ऋषि सुनक के दादा दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था, जबकि ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या, तो उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था।

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के विनचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। ऑक्सफोर्ड में ऋषि सुनक ने फिलोसोफी और इकोनॉमिक्स को पढ़ा। इसके बाद ऋषि सुनक ने स्टैनफोर्ड से एमबीए किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी में स्कॉलर रहे थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया और बाद में हेज फंड फर्म में पार्टनर बन गए।

करियर के शुरुआती दिनों में जब ऋषि राजनीति में नहीं आए थे तो उन्होंने एक अरब पाउंड की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी की स्थापना की। इस कंपनी की खासियत थी कि यह ब्रिटेन में छोटे स्तर के कारोबारियों में निवेश के लिए काफी मददगार थी।

यूके के सबसे अमीर सांसदों में शामिल ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक साल 2015 में पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे। ऋषि सुनक ने यॉर्कशर के रिचमंड से जीत हासिल की।ऋषि सुनक ब्रेक्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में से एक थे जिस वजह से राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता रहा।

ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरेजा में की कैबिनेट में जूनियर मिनिस्टर का पद भी संभाला है। इसके बाद साल 2019 में बोरिस जॉनसन सरकार में ऋषि सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। कोरोना काल में ऋषि सुनक के वजह से ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति संभली थी।

Exit mobile version