Union Budget 2024: हमारे देश में एक Common Man को ध्यान में रखते हुए हर साल बजट पेश होता है…बजट में गिनी-चुनी चीजें ही सस्ती या महंगी होती हैं। सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था, जिसके बाद से बजट में केवल Custom और Excise Duty बढ़ाई-घटाई जाती है। ड्यूटी के बढ़ने और घटने का Indirect असर चीजों की कीमतों पर पड़ता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इस बात का जिक्र किया कि देश की जनता ने सरकार पर भरोसा दिखाया है…वैश्विक हालात का महंगाई पर असर पड़ा है, लेकिन भारत में महंगाई कंट्रोल में है और ये 4% के दायरे में है।
इस बार सरकार ने मोटे तौर पर 7 चीजों पर Custom Duty घटा दी है जबकि 2 की ड्यूटी बढ़ा दी है…इससे कई Product सस्ते जबकि 2 प्रोडक्ट महंगे हो सकते हैं। सबसे पहले आपको वो चीजें बता देते हैं जो सस्ती होने वाली हैं..और जनता को राहत मिलने वाली है। सबसे पहले सोना-चांदी खरीदने वाले लोगों को बजट में शानदार तोहफा मिला है- जो चीजें सस्ती हो सकती है उनमें
BUDGET 2024 – सस्ता
सोना-चांदी
इंपोर्टेड ज्वैलरी
मोबाइल फोन
मोबाइल चार्जर
इलेक्ट्रिक व्हीकल
कैंसर की दवाइयां
मछली
प्लेटिनम
बिजली के तार
एक्सरे मशीन
सोलर पैनल
लैदर के जूते-चप्पल
और रेडीमेट गार्मेंट्स
महंगी होने वाली चीजों की लिस्ट पर भी नज़र डाल लेते हैं
हवाई जहाज से यात्रा
प्लास्टिक का सामान
टेलीकॉम इक्विपमेंट
लेबोरेट्री केमिकल्स