Union Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे चरण का पहला बजट पेश हो चुका है…वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश किया…वहीं इस बजट में युवाओं से लेकर महिलाओं तक…गरीब…रोज़गार और किसान सभी के कल्याण का ध्यान रखा गया है…इस बीच मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भी अपना खज़ाना खोल दिया है…मोदी सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों के लिए बंपर पैकेज का ऐलान किया है…बिहार और आंध्र प्रदेश के के लिए मोदी सरकार ने अपना खजाना खोला है. लेकिन यहां आम जनता के लिए ये जान लेना भी जरूरी है, कि आपकी सरकार के पास पैसा कितना है, आता कहां से है, और ये खर्च कहा हो रहा है… इससे आप एक INDEPTH अंदाजा लगा पाएंगे.. कि सरकार पैसा किस तरह से खर्च कर रही है, और किस क्षेत्र में खर्च कर रही है…. यानि DEBIT से लेकर क्रेडिट तक की पूरी कहानी आप समझ सकेंगे…
सबसे पहले बात सरकार के पास पैसा आता कहां से है…यानि सरकार की इनकम का मेन सोर्स क्या है…
–कर्ज 28%
–आयकर 19%
–GST 18%
–गैर टैक्स प्राप्तियां 7%
–कॉरपोरेशन टैक्स 17%
–सीमा शुल्क 4%
–उत्पाद शुल्क 5%
–अन्य 2%
यानि यहां से पैसा आता है, तो वहीं ये पैसा बजट पास होने के बाद कहां खर्च होने वाला है, एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आप ये भी समझ लीजिए…
–पेंशन 4%
–अन्य 9%
–ब्याज भुगतान 19%
–केंद्र की योजनाएं 8%
–Finance Commission and other Transfers 9 %
–State’s Share of Taxes 21%
–रक्षा 8%
–सब्सिडी 6%
–Central Sector Scheme 16%