DK News India

Budget 2024: बजट को लेकर संसद में घमासान, अखिलेश यादव ने लगाए भेद भाव के आरोप

20240724 14530720240724 145307

Modi 3.0 Budget: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। कल पेश किए गए बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश का विशेष ध्यान रखा गया। वहीं आज मोदी सरकार के बजट के खिलाफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। संसद भवन के बाहर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया और जम कर नारेबाजी की।

दूसरे प्रदेशों के साथ भेद-भाव ना हो-अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं। सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है। बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो… जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा… उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं…पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।”

इस देश का हर वर्ग निराश हुआ-राघव चड्ढा 

वहीं AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “…ये कमाल का बजट इजात किया गया है जिसमें लगभग इस देश का हर वर्ग निराश हुआ है मात्र 2 व्यक्तियों को छोड़ कर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू। मैं पूछना चाहता हूं कि वो राज्य जिन्होंने अभूतपूर्व समर्थन भाजपा को दिया और अपने राज्य की लगभग सारी सीट दे दी उन राज्यों को इस बजट में क्या मिला? जिन राज्यों ने भाजपा को इतना समर्थन नहीं दिया, या जिन राज्यों के समर्थन से सरकार मुश्किल से चल पा रही है उन पर सब कुछ लुटा दिया गया। इससे सार मिलता है कि जो राज्य भाजपा को कम वोट देता है उसे ज्यादा दिया जाएगा तो आगे के लिए सीख ले लीजिए।

वे नौकरियां कैसे पैदा करेंगे-जया बच्चन

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, “हम बस इतना चाहते हैं कि वे (केंद्र) सच बोलें और देश के युवाओं को गुमराह न करें…वे नौकरियां कैसे पैदा करेंगे? उन्होंने राज्यों को भी गुमराह किया है। यहां तक कि बिहार को भी गुमराह किया गया है, राज्य को कुछ नहीं दिया गया है।”

Exit mobile version