Viral video: आजकल इंटरनेट पर मजेदार वीडियो की भरमार लगी हुई है।हम आए दिन ऐसे वीडियो देखते रहते हैं जिसमें कुत्ता,बिल्ली अपने मालिक के साथ घूमते-खेलते दिख जाते हैं ।लेकिन आपने कभी देखा होगा कि कोई भैंस अपने मालिक के साथ डांस भी करती है ।शायद ये पढ़ कर आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भैंस अपने मालिक के साथ भांगड़ा करते हुए नज़र आ रही है।
महिला के साथ डांस कर रही है भैंस
वायरल क्लिप में भैंस की मालकिन खड़ी है । वह अपनी भैंसों को खाना खिलाते हुए भांगरा करना शुरू कर देती है। फिर वह अपनी भैंस को भी डांस करने को कहती है। इसके बाद भैंस भी डांस करने लगती है इस वीडियो में बच्चों की आवाज भी आ रही है। सारे लोग भैंस को भांगड़ा करते हुए देखकर जोर-जोर से ठहाके लगा कर हंसने लगते हैं। हालांकि वायरल वीडियो में बच्चे साफ नहीं दिख रहे हैं लेकिन उनकी हंसी साफ सुनाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर जोर – शोर से वीडियो हो रहा है वायरल
भैंस के चौंकाने वाले डांस को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस पर मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही से शेयर भी कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 30000 से भी ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ने लिखा है कि “महिला है कुछ भी करा सकती है बाबू भैया” ,वहीं एक अन्य यूजर नेइस मज़ेदार वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “यही सब देखने के लिए मैंने 2GB प्रतिदिन वाला डाटा प्लान का रिचार्ज कराया है”।
पिछले दिनों भी एक भैंस का उछलते हुए वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में भैंस एक महिला के साथ उछल कूद रही थी ।वही बैकग्राउंड में गाना बज रहा था इसे ऐसा लग रहा था की भैंस वाकई में डांस कर रही है। इस वीडियो को भी लोगों ने सोशल मीडिया को खूब पसंद किया था।