Bulldozer Action in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं बुलडोजर की कार्रवाई फिर एक बार देखने को मिली। बता दें कि योगी का बुलडोजर इस बार यूपी के कहीं और नहीं बल्कि उनके अपने शहर में चला। जहां राकेश यादव नाम की एक माफिया के अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए 7000 स्क्वायर फीट में बने अवैध निर्माण को गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया। बता दें कि, माफिया राकेश यादव पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, साथ ही अवैध तरीके से संपत्ति कब्जा करने की भी आरोप है। इसी को आधार बनाकर गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने यह कार्रवाई की।
सीएम सिटी में हुई ये बड़ी कार्रवाई
एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी, सीओ चौराचौरी एसएसपी मानुष पारिख जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में माफिया राकेश यादव के बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखे गए घरेलू सामान को निकाला गया। जिसके बाद माफिया राकेश यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया। गुलरिहा थाना क्षेत्र के इलाके में यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि गोरखपुर जेल में बंद या राकेश यादव के ऊपर बड़ी कार्रवाई कर जिला प्रशासन ने संदेश देने की कोशिश की।
माफिया राकेश यादव पर 52 मुकदमें दर्ज थे
आपको बता दें कि, माफिया राकेश यादव पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 52 मुकदमे दर्ज है। दिलचस्प बात यह है कि जिले के टॉप टेन बदमाशों में माफिया राकेश यादव का नाम शामिल है। सीएम सिटी में चयनित अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद में जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में माफिया अजीत शाही, विनोद उपाध्याय के बाद अब माफिया राकेश यादव पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
2017 से ही चल रहा है बाबा का बुलडोजर
बता दें कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद से ही प्रदेश के बड़े-बड़े माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है। हाल ही में अतीक अहमद और उसके गुर्गे के उसके ऊपर भी बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली थी।