DK News

Bus Accident in UP: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 19 लोगों की मौत, 18 घायल

20240710 13183420240710 131834

Unnav Bus Accident: बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 05:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 19 लोग घायल है।बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टक्करा गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकालकर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया। शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


पीड़ितों के लिए सहायता राशि का ऐलान
वहीं इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए रूपए और घायलों के लिए 50 हज़ार रूपए की घोषणा की है। वहीं पीएम मोदी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए। मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हज़ार की सहायता राशि का ऐलान किया है।


मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है-SP
वहीं घटना की जानकारी देते हुए उन्नाव के SP सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया, “लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस एक दूध के कंटेनर से टकरा गई जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 5 घायलों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है, हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं…”

Exit mobile version