TMC MP Mahua Moitra Vs Nishikant Dubey: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में घिरी ममता बनर्जी की पार्टी TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर संसद की एथिक्स कमेटी मामले की जांच कर रही है। वहीं जांच के इतर इस मामले पर बयान बाजी जारी है। महुआ मोइत्रा ने आज 27 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी को लेटर लिखा, तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर तंज कसा।महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी को लिखे पत्र में पत्र में निशिकांत दुबे का नाम निशिकांत दुबई लिख दिया। जिसके बाद बीजेपी सांसद ने महुआ पर जोरदार हमला किया।
‘……..हाय रे क़िस्मत?’
अपने नाम को दुबे की जगह दुबई लिखें जाने के बाद निशिकांत ने महुआ मोइत्रा पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लेटर के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आरोपी सांसद के उपर दुबई का इतना नशा है कि मेरा भी नाम Ethics कमिटि के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है,मोहतरमा ने मेरा दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है,हाय रे क़िस्मत?’
‘खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही’
वही निशिकांत दुबे ने आगे लिखा कि दुबई दीदी ने कुछ लोगों को Cross examination के लिए कहा, ‘लोकसभा के नियमों ख़ासकर कौल-शकधर किताब के पेज 246 के तहत Witness कोर्ट,कचहरी,हल्ला गुल्ला से protected है । खाता ना बही दुबई दीदी जो कहे वही सही। जबाब राष्ट्रीय सुरक्षा व भ्रष्टाचार का चाहिए,यहॉ तो अखाड़ा की तैयारी है’।
जानिए क्या है पूरा मामला?
निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले समूह हीरानंदानी के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए।इसके बाद दर्शन हीरानंदानी का साइन किया एफिडेविट सामने आया। इसमें उन्होंने कहा कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए पैसे लिए थे।वहीं हीरानंदानी ने दावा किया था कि, उन्होंने मोइत्रा ने मुझे अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया ताकि आवश्यकता पड़ने पर मैं सीधे उनकी ओर से प्रश्न पोस्ट कर सकूं। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर मामले की जांच चल रही है।