New Education Policy: देश की सबसे बड़ी परीक्षा बोर्ड सीबीएसई साल में दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की सोच रहा। उसने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। ख़बर के मुताबिक़ बोर्ड परीक्षाओं में आगामी सत्र 2025-26 से इसे लागू किया जा सकता है। बता दे कि मोदी सरकार ने देश में नई शिक्षा नीति लाई है। जिसके बाद से ही पाठ्यक्रम और एग्जाम के पैटर्न बदले जा रहे हैं। अब 3 साल की जगह 4 साल की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। वहीं इस कोर्स के बाद सीधे पीएचडी करने की भी इजाजत देने का भी ऐलान किया गया है। वहीं कई तरह के बदलाव लाया जा रहा है।
दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा CBSE
बता दें कि सरकार धीरे धीरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रही है। इसी क्रम में अब साल में दो बार बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था पर काम करने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई इस बात पर विचार कर रहा है कि शैक्षणिक कैलेंडर को कैसे तैयार किया जाए ताकि अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल प्रभावित हुए बिना साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकें।