DK News India

Champai Soren: ‘बहुत मंथन करने के बाद….’, इस वजह से JMM छोड़ कर बीजेपी में शामिल होंगे चंपाई सोरेन

20240827 205031 jpg20240827 205031 jpg

Champai Soren Joins Bjp: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। वह 30 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लेंगे। इस दौरान उनका बेटा भी बीजेपी में शामिल होगा। इस बीच आज मीडिया को संबोधित करते हुए सोरेन ने बता दिया कि आखिर वह बीजेपी में क्यों शामिल हो रहे हैं? चंपई सोरेन ने कहा कि जब मैं 18 अगस्त को आया था तो मैंने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी..

‘बहुत मंथन करने के बाद….’

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा, ”नया अध्याय शुरू किया है। पहले मैंने सोचा था कि मैं संन्यास ले लूंगा। लेकिन बाद में जनता का मान देख कर सोचा सक्रिय राजनीति में ही रहूंगा। फिर मैंने सोचा कि नया संगठन बनाऊंगा, लेकिन इसके लिए समय अभी कम है। बहुत मंथन करने के बाद मेरा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर विश्वास बढ़ गया है और बीजेपी में शामिल होने का हमने निर्णय ले लिया। जनता ने भी इसके लिए हमें समर्थन दिया है। बीजेपी में मेरे साथ मेरा बेटा भी शामिल होगा।” उन्होंने कहा, ”हमने बहुत संघर्ष किया है। हमारा इतिहास झारखंड प्रदेश में आईने की तरह है।

कल गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे चंपाई

चंपई सोरेन ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उनके साथ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा भी मौजूद थे। सीएम हिमंता ने जानकारी दी है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने थोड़ी देर पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। चंपई 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे।

हेमंत सोरेन के जेल जाने की वजह से बने थे सीएम

बता दें हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हेमंत ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाया गया। झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से विधायक दल का नेता चुने गए। इसके बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। फिर हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम बने। इसके कुछ ही दिनों बाद चंपई ने खुलकर नाराजगी जाहिर की।

Exit mobile version