PM Modi in Chattisgarh: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने काकेंर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जहां भी कांग्रेस रहेगी वहां विकास हो ही नहीं सकता। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस ने हमेशा छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया। वहीं भूपेश बघेल सरकार पर भी जम कर निशाना साधा।
‘…….वहां के लोगों को कांग्रेस लूट रही है’
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस कभी नेक नीयत से काम नहीं कर सकती। 10 साल पहले केंद्र सरकार में लाखों करोड़ के घोटाले करके कांग्रेस ने काली कमाई से अपनी तिजोरी भर ली थी।अब 10 साल से कांग्रेस, केंद्र सरकार में नहीं है। ऐसे में कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है। इसलिए जहां-जहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां के लोगों को कांग्रेस लूट रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘गंगा जी की कसम खाकर झूठी घोषणा करने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं।’
‘आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ‘9 साल पहले तक जो काम असंभव लगते थे, वो काम भी हमने पूरे किए हैं, क्योंकि उनकी गारंटी मोदी ने दी थी। लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण भी मोदी ने ही पक्का किया है।देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया, भला बुरा कहा, कांग्रेस का ये विरोध भाजपा के खिलाफ नहीं था, बल्कि आदिवासी बेटी के विरोध में था।’
‘….लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था’
पीएम ने लोगों से कहा कि, ‘आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस की सरकारें पूरे देश में रही हैं। लेकिन गरीब के घर शौचालय नहीं था, पानी की सुविधा नहीं थी, गैस कनेक्शन नहीं था, बैंक में खाता तक नहीं था।छत्तीसगढ़ में तो परिस्थतियां और भी विकट थीं। ये काम भी आपके आशीर्वाद से मोदी ही कर रहा है।हम आपके वर्तमान और भविष्य, दोनों की चिंता करते हैं। इसलिए बीते 9 वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनका लक्ष्य एक ही रहा- गरीब का कल्याण।’