DK News

CM Yogi in Prayagraj: ‘जो जैसा करता है वैसा ही भरता है’, प्रयागराज की जनसभा में बिना नाम लिए सीएम योगी ने माफिया अतीक पर कसा तंज

20230502 13384020230502 133840



UP Nagar Nikay Election 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम के बाद पहले फेज में होने वाले चुनाव क्षेत्र में प्रचार पूरी तरह से तो थम जाएगा। अंतिम दिन चुनाव प्रचार में सभी दलों के बड़े नेता अपनी ताकत झोंक रहे हैं।इसी  बीच आज प्रयागराज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने माफिया अतीक अहमद(Atiq Ahmad) पर बिना नाम लिए कई हमला किए। उन्होंने रामचरितमानस के दोहे को सुनाते हुए अतीक अहमद पर तंज कसा।


“जो जैसा करता है वैसा ही भरता है”
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रयागराज को तो पाप का शिकार बना दिया था, “यह प्रकृति सब का हिसाब बराबर करके रख देती है। लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है, जो जैसा करता है वैसा ही भरता है। पीएम के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। लोकतंत्र में राजा हो या रंक सभी को वोट का समान अधिकार है। आज भारत का सम्मान होता है। दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है।”


अब युवाओं के हाथ में तमंचा नहीं, टैबलेट है
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं। आज हमारे युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है, क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टेबलेट है और यह टेबलेट उस के टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा।” उन्होंने कहा, “हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर चलने वाली सरकार है। हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है।”


माफियाओं के ज़मीन जब्द कर गरीबों को आवास देंगे
उन्होंने कहा, “हम माफियाओं की अवैध संपत्ति जब्दकर गरीबों को आवास देंगे। तुष्टीकरण को प्रोत्साहन करने वाले भेदभाव करते थे। आज यूपी परिवारवाद और जातिवाद की मानसिकता से ऊपर उठ चुका है। 2017 से पहले का यूपी में त्योहार भय और आतंक से मनाए जाते थे। लेकिन आज ये तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। सभी जानते हैं कि तमंचे की कीमत क्या होती है, कुछ लोगों ने प्रयागराज के साथ अन्याय किया था।”

Exit mobile version