DK News

रसोई में घूसा कोबरा सांप, मुश्किल में पड़ी लोगों की जान

snakesnake

कोबरा सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. आमतौर पर वो जंगलों में ही पाए जाते हैं. लेकिन कई बार ये जहरीले सांप घरो में भी आ जाते हैं और इस तरह के इनके कई वीडियोज भी सामने आते रहते हैं. जब ये इंसानी घरों में आ जाते हैं तो बाद में रेस्क्यू करने वालों को बुलाया जाता है. वो सांप को बड़े आराम से रेस्क्यू करते हैं और फिर जंगलों में वापस छोड़ देते हैं. जी हां, आज मैं भी आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाउंगा. जो थाईलैंड का है. जहां एक घर में कोबरा सांप घुस जाता है. लेकिन इन सब के बीच मजे की ये बात है कि जब ये कोबरा सांप घर में घुसता है तो परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये घटना 15 जनवरी की है. जहां एक युवक के घर में लगभग 10 फीट लंबा कोबरा सांप घुस जाता है. उनके घर में मौजूद बच्चों ने मौके पर सांप की आवाज सुन ली. जिसके बाद घर के मालिक ने सांप पकड़ने वाली टीम को फोन किया और वो मौके पर पहुंचे.

जब सांप को पकड़ने वाले लोगो की टीम पहुंची तो वो देखकर हैरान रह गए. सांप रसोई में ही मौजूद था और घर के लोग भी वहीं थे. सांप एक अलमारी के नीचे छुपा हुआ था. अगर गलती से भी कोई उसके पास चला जाता तो वो उसे काट सकता था. फिर ना जाने क्या अंजाम होता.फिलहाल सांप पकड़ने वाली टीम कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया और उसे जंगल में लेकर चले गए. लेकिन जब लोगों ने इस वीडियो को ट्विटर पर देखा. खासतौर से वो इस सांप की लंबाई देखकर घबरा गए और बीच में सांप एक बार फन भी तान लेता है. और पकड़ने वाले की ओर बढ़ता है. लेकिन पकड़ने वाले ने उसे अपने काबू में कर लिया.

Exit mobile version