Condom war between YSR Congress and TDP: हमारे देश में चुनाव जीतने के लिए सियासी दल साम दाम दंड भेद सभी का इस्तेमाल करते हैं। इलेक्शन से पहले राजनीतिक पार्टियों आम लोगों को लुभाने के लिए पैसे, शराब और साड़ियां बांटते रहते हैं।लेकिन, बात यहां तक रुकी नहीं रह गई है। चुनावी रेवड़ियों की लिस्ट में अब शराब और साड़ी के बाद कंडोम भी शामिल हो गया है। ये सुनकर आपके थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। आंध्र प्रदेश चुनाव में राजनीतिक दल कंडोम बांट कर वोट लेने की कोशिश कर रही है। ये ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
ये कारनामा आंध्र प्रदेश में किया गया है, जहां सूबे की दोनों प्रमुख सियासी पार्टियों पर कंडोम के पैकेट के ऊपर अपना चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छापकर घर-घर बंटवाने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को सत्ता पर काबिज YSR कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी TDP दोनों के चुनाव चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांटते हुए दिखाया जा रहा है। ये पैकेट मतदाताओं को घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं।
“जनता को वियाग्रा वितरित करना भी शुरू कर देगा”
सबसे पहले वाईएसआर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि, कंडोम के पैकेट पर टीडीपी और पार्टी चिन्ह छपा हुआ है। पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “क्या यह कंडोम के साथ बंद हो जाएगा या जनता को वियाग्रा वितरित करना भी शुरू कर देगा।”
TDP ने किया पलटवार
इसके बाद टीडीपी ने भी एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जहां कंडोम के पैकेट पर वाईएसआर कांग्रेस और पार्टी का चुनाव चिन्ह बना हुआ है।वीडियो शेयर करते हुए टीडीपी ने लिखा कि, क्या जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस इसी की बात कर रही थी।”