DK News

Corona Update: लगातार कोराेना के बढ़ते मामले ने बढ़ाई चिंता, कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

IMG 20230406 205607IMG 20230406 205607


Corona Update: देश में एक बार फिर से कोरोना(Corona Virus) की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया(Mansukh Mandavia) शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों की जायजा के लिए बैठक करेंगे। कल दिन के 12 बजे होने वाले इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में कोरोना वायरस के हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। पिछले कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस वजह से केंद्र सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।


पिछले 24 घंटे में 5,335 नए मामले सामने आए
बता दें भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 5,335 नए मामले सामने आएं। यह पिछले 195 दिन में 24 घंटे के दौरान सामने आए सर्वाधिक कोरोना के मामले हैं। देश में पिछले साल 23 सितंबर को एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर  4,47,39,054 हो गई है। वहीं इलाज रत मरीजों की संख्या 25527 पर पहुंच गई है।


220 करोड़ खुराक वैक्सीन लगाए जा चुके हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह 8:00 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और केरल तथा पंजाब में एक एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई। देश में अभी 25,587 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है। जो कुल मामलों का 0.6 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.7 5% है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है।स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।

Exit mobile version