DK News

COVID 19: चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस से हाहाकार, भारत हुआ अलर्ट

IMG 20221221 125312IMG 20221221 125312


COVID 19 Situation: कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी अब एक बार फिर चीन में करोना विस्फोट हो रहा है। आलम यह है कि कई शहरों में हर गली और सड़क को सील कर दिया गया है। और अस्पतालों में मरीज की भीड़ उमड़ रही है।


इसी बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है? या फिर यहां भी एक बार फिर कोरोना की दहशत हो सकती है। इन तमाम सवालों के जवाब अब कोरोना के लिए बने एडवाइजरी ग्रुप की तरफ से दे दी गई है। जिसमें यह साफ कहा गया है कि भारत में कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह के पैनिक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के चलते हाइब्रिडिटी इम्यूनिटी है।


चीन के हालात पर नज़र
कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के चीफ़ एनके अरोड़ा ने कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में है। फिलहाल कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है। अरोड़ा ने आगे कहा कि कोरोना की कम मामलों की एक वजह यह भी है कि भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट फैल नहीं रहे हैं।


NTAGI के चीफ ने आगे कहा कि कोरोना मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम इसे लेकर लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं, जिससे कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान वक्त पर हो सके। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी सर्विलांस को बढ़ाने की जरूरत है। खासतौर पर उन लोगों की पहचान जरूरी है जो विदेश से लौट रहे हैं और उन्हें कोरोना जैसे लक्षण हैं।

दुनिया में करीब 75 सब वेरिएंट्स घूम रहे हैं
दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब वेरियंट एक बार फिर तबाही मचा रहे हैं। इसे लेकर एनके अरोड़ा ने बताया कि दुनिया में करीब 75 सब वेरिएंट्स घूम रहे हैं। किस्मत से भारत में सभी वेरिएंट्स की पहचान हुई है। लेकिन किसी ने भी करोना मानने की रफ्तार नहीं बढ़ाई। उन्होंने आगे कहा कि आगे भी हालात इसी तरह रहने की उम्मीद है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि हमें सावधानी बरतनी होगी।


बता दें कि चीनी ही नहीं दुनिया के कई देशों में करोना ने एक बार फिर तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जापान अमेरिका और कोरिया जैसे देशों में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है। फिलहाल भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी तो नहीं देखी जा रही है। हालांकि सरकार की तरफ से तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है।

Exit mobile version