Covid Update: दिल्ली में एक बार फिर से करो ना कि मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। मंगलवार (4 अप्रैल) को दिल्ली में कोरोना वायरस के 500स से ज्यादा केस सामने आए। वही पॉजिटिविटी रेट 15 फ़ीसदी से ज़्यादा रही। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले साल 27 अगस्त के बाद दिल्ली में पहली बार एक दिन सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। वहीं पूरे देश से कोरोना की वजह से कई मौतें समाने आई। लगातार बढ़ रहे कुरान के मामले लोगों के लिए चिंता बढ़ा रही है।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 521मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी रेट 15. 64 फीसदी है। वही एक मरीज की कोरोना से जान भी चली गई। लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत की प्राथमिक वजह कोरोनावायरस नहीं है। बुलेटिन में आगे बताया गया है कि 1 दिन में 3331 को भी टेस्ट किए गए। इसके अलावा इलाज के बाद 216 कोरोनावायरस रिकवर हुए। वहीं होम आइसोलेशन में 1093 मरीज है। इन सब के अलावे दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में 96 मरीज भर्ती हैं।
24 घंटे में 3038 मरीज पूरे देश में मिले
वही बात करेगा पूरे देश की, तो भारत में पिछले 24 घंटे में 3038 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 29 हज़ार 284 हो गई। वहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पहुंच गई है।
देश भर में 7 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक संक्रमण से दिल्ली और पंजाब में दो दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 7 संक्रमितों ने जान गवा दी। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 901 हो गई है।