Indian Cricket Team: साल 2023 भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहा। इस साल इंडियन क्रिकेट टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। वहीं भारत में आयोजन हो रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में फाइनल तक अपनी पहुंच बनाई। फाइनल में टीम को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इसे अगर छोड़ दे तो यह साल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार रहा। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। वहीं इस वर्ष भारती क्रिकेट टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी डेब्यू करने का मौका मिला।
कुल 16 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
साल 2023 भारत के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 16 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इनमें से T20 में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। 11 खिलाड़ियों को इस साल भारत के लिए T20 क्रिकेट खेलने का मौका मिला। वहीं पांच खिलाड़ियों को पहली बार वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिला। वहीं क्रिकेट की सबसे बड़ी फॉर्मेट यानी टेस्ट में इस साल कुल 6 भारतीय खिलाड़ी ने डेब्यू किया।
T20 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, शहबाज अहमद, जितेश शर्मा, आर साई किशोर, शिवम मावी, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी।
वन डे में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
मुकेश कुमार, रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा
टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल, केएस भारत, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्य कुमार यादव
केवल 1 खिलाड़ी को तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का मिला मौका
वहीं इन 16 खिलाडियों में से केवल एक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। ये खिलाड़ी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार इसी साल भारत के लिए टेस्ट वन डे और T20 में अपना पहला मैच खेला है। वह इस समय भारतीए टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर भी हैं। हालांकि उन्हें सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।