Quinto de Kock Record: दक्षिण अफ्रीका ने हाई स्कोरर मैच में वेस्टइंडीज को हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच के दौरान अफ्रीका ने वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने शानदार शतकीय पारी खेली। क्विंटन डिकॉक ने 44 गेंद में 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने अपने इस तूफानी शतक के साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, क्विंटन डी कॉक अंतराष्ट्रीय T20 के अलावा, वनडे टेस्ट, अंडर-19 टेस्ट और अंडर-19 वन डे, अंडर-19 T20 मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाडी बन गए हैं। इस से पहले किसी भी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया था।
ये रहा मैच का लेखा-जोखा
वहीं इस हाई स्कोर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने जॉनसन चार्ल्स के तूफानी शतकीय पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 10 चौके और 11 छक्के के मदद से 118 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 259 रनों के लक्ष्य को पीक्षा करने उतरी साउथ अफ्रिका की टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली इसके अलावा कप्तान एडम मारक्रम ने 21 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के के मदद से नाबाद 38 रन बना कर अपने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।